• Tue. Oct 28th, 2025

    डाक्टर बृजेश कुमार ने मासूम बच्चे की बचाई जान गले में 5-5 रूपये के दो सिक्के गले में थे फंसे

    BySatyameva Jayate News

    Apr 12, 2024
    Share

    7 साल के बच्चे ने मुंह में 5 रूपये का सिक्का निगल लिया

    खेलते समय प्रभात नाम के बच्चे के गले में फसा सिक्का
    आप को बता दें कि प्रभात गांव में बच्चों के साथ खेल रहा उसके पास 5-5 के दो सिक्के थे उसने सिक्कों को मुंह में डाल लिया वह जब घर आया तो उसको उल्टी शुरू हो गयी उसकी तबियत खराब होने लगी तो गांव के एक लड़के ने परिवार वालों को बताया कि प्रभात ने एक सिक्का मुंह में डाल लिया है आनन फानन में नगर के आशिर्वाद हास्पिटल ले आये यहां के स्टाफ ने डाक्टर बृजेश कुमार स्पेशलिस्ट कान,नाक,गला सुदीक्षा ई0एन0टी क्लिनिक व थायराइड सेन्टर को बुलाया डाक्टर बृजेश ने परिवार वालो को आश्वाशन दिया कि आप के बच्चे को कुछ नहीं होगा उन्होंने सबसे पहले बच्चे का एक्सरे करवाया तो उसमें दिखा की गले में सिक्का फंसा है उन्होंने एनिथिसिया के डाक्टर जगदीश के सहयोग से डाक्टर बृजेश कुमार ने बिना चीर फाड़ के दूरबीन विधि के द्वारा बच्चे के गले में से एक नहीं 5-5 के दो सिक्के निकाले ।डाक्टर बृजेश की इस कामयाबी से परिवार वालों ने राहत की सांस ली और डाक्टर साहब की जय लगाई ।और सभी स्टाफ को परिवार वालों ने धन्यवाद दिया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    You missed