• Sat. Jul 5th, 2025

महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और बच्चियों की शिक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य किया : कृपाशंकर सिंह

BySatyameva Jayate News

Apr 11, 2024
Share

जौनपुर: भाजपा जौनपुर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा माली सैनी समाज द्वारा महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि लोकसभा जौनपुर के भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुशील मिश्रा रहे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने किया। महात्मा ज्योतिबा फुले जी जन्म जयंती के कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि कृपा शंकर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है और बच्चियों की शिक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य किया और उसी के परिणाम स्वरूप आज महिलाओं का शिक्षा स्तर बहुत ही अच्छा है।

विशिष्ट अतिथि सुशील मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा समाज की कुरीतियों और अशिक्षा के खिलाफ महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी धर्मपत्नी सावित्री बाई फुले ने जो अभूतपूर्व कार्य किया उसका परिणाम आज हम सबको दिखाई पड़ रहा है।

कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सैनी ने किया और कार्यक्रम में माली सैनी समाज के जिलाध्यक्ष एडवोकेट, अशोक कुमार सैनी ज्योतिबा फूले जी जीवन पर प्रकाश डाला मौके रामकुमार माली मास्टर साहब अमर जौहरी, डॉ विजय सैनी, मंगला प्रसाद सैनी,सुरेंद्र माली मनोज कुमार सैनी, विनय माली, शिवम सैनी राम अवतार माली, बबलू माली राकेश कुमार नाविक, विजय शंकर शर्मा, रतन निषाद, रवि शंकर सेठ शिमला बिंद रेनू मोदनवाल सुनीता बिन्द माधवी गुरु प्रसाद गुप्ता लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed