• Sat. Oct 25th, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    जौनपुर

    जनपद के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद स्तरीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है, आज मेले के पांचवे दिन मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्रा, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।
    मुख्य द्वार पर टी.डी. इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र छात्राओं द्वारा अतिथिगण को पगड़ी बांधकर, तथा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
    मुख्य अतिथि, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण ने मेले में जनपद के उद्यमियों और विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा जनसमृद्ध कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर सुदर्शन यादव को फॉर्म मशीनरी बैंक के तहत ट्रैक्टर की सांकेतिक चाभी प्रदान की गई। जिसमें शासन के द्वारा अनुदान राशि 8 लाख रुपए प्रदान किया गया है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना सीएम उद्यमी योजना के तहत संजू चौहान और अनुराग सिंह को सांकेतिक रूप से चेक वितरित किया गया ।
    विधायक ने नारा दिया कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर भारत के विश्व गुरु बनने में अपना योगदान दे। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा स्वदेशी अपनाओ का आह्वाहन किया गया है, जिसके तहत भारत में निर्मित समानों का उपयोग करने पर बल दिया हैं।
    पूर्व गृहराज्य मंत्रीकृपाशंकर सिह ने कहा कि इस स्वदेशी मेले में युवा उद्यमी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिसके लिए उन्होंने मा0 प्रधानमंत्रीऔर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी उद्यमी बदलापुर महोत्सव में भी स्टाल लगाए। इसके साथ ही सभी तहसील में भी स्वदेशी मेले लगाए जाने का आह्वाहन किया।
    जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि मेले में आएं और स्वदेशी उत्पादों को अवश्य खरीदे और देश के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दे।
    जिलाधिकारी द्वारा विधायक सहित उपस्थित अतिथिगण को अपनी पुस्तक कर्मकुंभ भेंट की गई।
    इस दौरान विधायक सहित अन्य द्वारा स्टॉल के अवलोकन के दौरान खरीदारी भी की गई। उपस्थित आम जनमानस ने भी मेले में बढ़-चढ़कर खरीदारी की।
    मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
    इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के जवानों के द्वारा व्यवस्था संचालित करने में सहयोग दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह, प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी, महामंत्री सुशील मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, जयप्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।

    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed