जौनपुर
जिले में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी समाजसेवी जेपी राठौर ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए उन्हें तत्काल पकड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई।
जेपी राठौर ने रसूलाबाद स्थित प्रेमा हॉस्पिटल पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि
अस्पताल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात कराया जाता है।इस अमानवीय कृत्य का विरोध करने पर डॉक्टरों और स्टाफ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने अस्पताल संचालक पर बच्चों की तस्करी में शामिल होने का भी गंभीर आरोप लगाया।
समाजसेवी ने कहा कि वह लगातार इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से निराश होकर उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाने की कोशिश की।
फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि पूरे मामले की जांच की जा रही

