जौनपुर
शहरवासियो के लिए खुशखबरी आज शाहगंज रोड के नवाब युसूफ रोड के ऊर्दू बाजार के घनश्याम मैरिज लाँन के समीप गोयनका होंडा की नयी शाखा शोरूम का उद्घाटन किया गया सोमवार को इस भव्य उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे गोयनका होंडा के डायरेक्टर नरेंद्र गोयनका ने फीता काटकर शोरूम का शुभारम्भ किया
.
इस अवसर पर गोयनका होंडा मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षित गोयनका ने कंपनी के नये माडलो जैसे होंडा एस पी 125,होरेंट 125,एक्टिवा 125 और न्ई होंडा साइन 100DSके अत्याधुनिक फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के बारे मे विस्तार से जानकारी दी उन्होंने ने बताया कि आगामी त्यौहारो के इस सीजन मे क्ई आकर्षक आँफर और सरल फाइनेंस की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है
त्योहारों पर आँफर
गोयनका होंडा ने दीपावली के शुभ अवसर पर हर वाहन पर निश्चित उपहार व जीएसटी मे 14000 हजार तक की छूट मिल रही है
इस अवसर पर गोयनका होंडा के जनरल मैनेजर सुरेंद्र श्रीवास्तव, नेटवर्क मैनेजर संदीप कुमार मैनेजर प्रिंस जयसवाल,सहित नितिन, मेराज एंव सभी फायनेसर भी मौजूद रहे




