• Sat. Oct 25th, 2025

    गोयनका होंडा के नये शोरूम का हुआ उद्घाटन वाहनो पर विशेष छूट मिल रही है गोयनका होंडा मे-नरेंद्र गोयनका

    BySatyameva Jayate News

    Oct 13, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    जौनपुर
    शहरवासियो के लिए खुशखबरी आज शाहगंज रोड के नवाब युसूफ रोड के ऊर्दू बाजार के घनश्याम मैरिज लाँन के समीप गोयनका होंडा की नयी शाखा शोरूम का उद्घाटन किया गया सोमवार को इस भव्य उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे गोयनका होंडा के डायरेक्टर नरेंद्र गोयनका ने फीता काटकर शोरूम का शुभारम्भ किया
    .
    इस अवसर पर गोयनका होंडा मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षित गोयनका ने कंपनी के नये माडलो जैसे होंडा एस पी 125,होरेंट 125,एक्टिवा 125 और न्ई होंडा साइन 100DSके अत्याधुनिक फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के बारे मे विस्तार से जानकारी दी उन्होंने ने बताया कि आगामी त्यौहारो के इस सीजन मे क्ई आकर्षक आँफर और सरल फाइनेंस की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है

    त्योहारों पर आँफर
    गोयनका होंडा ने दीपावली के शुभ अवसर पर हर वाहन पर निश्चित उपहार व जीएसटी मे 14000 हजार तक की छूट मिल रही है
    इस अवसर पर गोयनका होंडा के जनरल मैनेजर सुरेंद्र श्रीवास्तव, नेटवर्क मैनेजर संदीप कुमार मैनेजर प्रिंस जयसवाल,सहित नितिन, मेराज एंव सभी फायनेसर भी मौजूद रहे

    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed