• Tue. Dec 24th, 2024

जौनपुर
अमरावती ग्रुप के निदेशकों को सिंगापुर में किया गया सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ रियल एस्टेटरणनीतिकार और योजनाकार सम्मान से सम्मानित

BySatyameva Jayate News

Nov 28, 2022
Share

जनपद समेत देश के गौरव में अमरावती ग्रुप ने बढ़ाया एक और सितारा

सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात-दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।

इसकी एक नज़ीर पेश की है शिराज-ए-हिन्द के गौरव अमरावती ग्रुप न

कहते हैं न जब आपकी कड़ी मेहनत सफलता के रुप चिंचाड़ने लगे तो सौगातों के लिए झोलियां कम पड़ जाया करती है। उसी सौगात के लिए अमरावती ग्रुप की दस्तक सिंगापुर में हुई है। सिंगापुर में आयोजित “जागरण अचीवर्स अवार्ड्स 2022” समारोह में अमरावती ग्रुप के निदेशकों को सर्वश्रेष्ठ रियल एस्टेट रणनीतिकार और योजनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अमरावती ग्रुप की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। अमरावती ग्रुप ने जनपद समेत देश के गौरव में एक और सितारा जड़ दिया है जिसके लिए तहलका परिवार की ओर से कोटिश: बधाई और ढेरों शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *