जौनपुर
भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जन्म दिवस पर भारत देश के महान नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन की कोटि कोटि हार्दिक बधाई। केराकत के कोपा पतरही बाजार में मंडल अध्यक्ष श्री संजय पांडेय जी द्वारा माननीय नरेन्द्र मोदी जी के बर्थ डे केक काटकर मछली शहर के पूर्व विधायक मंत्री /माननीय श्री जगदीश सोनकर जी ने तथा केराकत मंडल से समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे सभी पदाधिकारी गण , क्षेत्र वासियों सहित हर्ष उल्लास से जन्मदिन मनाया गया।







