• Mon. Oct 27th, 2025

    उरी शहीद राजेश सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, शहीदों का हमेशा वंदन करें – पुलिस अधीक्षक

    BySatyameva Jayate News

    Sep 18, 2023
    Share

    सातवीं शहादत दिवस पर भकुरा गांव में जुटे लोगों ने अमर शहीद राजेश सिंह को दी श्रद्धांजलि

    जौनपुर। अमर शहीद राजेश सिंह के सातवें बलिदान दिवस के मौके पर भकुरा गांव में शहीद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह और भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि जब देश का जवान किसी ऑपरेशन पर निकलता तो वह सर पर कफ़न बाधकर कर निकलता है उसे मारने जीने का परवाह नही करता है। वह केवल अपने टारगेट पर रहता है। देश के लिए प्राणों की आहुति देने का जज्बा अचानक नही आता है । इसमें उसके माता-पिता का विशेष योगदान होता है जो बचपन से ही देश के प्रति प्रेरित करते रहते है । जब कोई सैनिक शहीद होता है सबसे अधिक पीड़ा माँ को होती है। घर के लिए वह व्यक्ति हमेशा याद आता है चाहे होली हो दिवाली हो दशहरा हो रक्षाबंधन हो या कोई भी त्यौहार हो उनके लिए वह हर पल हर दिन कोई कमी कचोटती है।

    पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मेरा मानना यही है कि जिन्होंने हमारे लिए हमारे परिवारों के लिए हमारी भूमि के लिए हमारी धरती के लिए हमारे देश के लिए कितनी बड़ी कुर्बानी दी है इतना बड़ा बलिदान दिया है हम उसके महत्व को समझें उसका हमेशा वंदन करें।

    शहीद राजेश सिंह के श्रद्धांजलि सभा को विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि शहीद राजेश सिंह ने शहादत देकर भकुरा गांव ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। शहीद की स्मृतियों को सहेजने की जिम्मेदारी हम लोगों की बनती है। राजेश सिंह ने भारत माता की रक्षा के लिए देश की सीमा पर बलिदान देकर जौनपुर का नाम रोशन किया है। समाज के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ऐसे शहीद और उनके परिवार के लिए हम लोग अगर कुछ कर सकें तो यह हमारा सौभाग्य होगा।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed