ओडिशा/ जौनपुर
73 लोकसभा जौनपुर के भाजपा नेता जननायक व मुंगराबादशाहपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अजयशंकर दुबे अज्जू भईया का ओड़िशा के हिन्दू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष राहुल दुबे जी और उनके पिता दिनेश दुबे जी से बड़बिल ओड़िशा स्थित उनके नव निर्मित घर पर मुलाक़ात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। साथ मे प्रवेश पाण्डेय और वहाँ पे सतीश दुबे ,गिरीश दुबे,प्रदीप दुबे और अजय दुबे (निशन) भी मौजूद रहे ।अज्जू भ्ईया द्वारा गृह प्रवेश पर न पहुंचने पर खेद ब्यक्त किया तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की ।2024 एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बनाने का सकल्पं लिया और कहा कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है विरोधी पस्त है 22जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री एक बार फिर आयेंगे बीजेपी सभी धर्म जाति के लोग के हित में काम कर रही है ।