• Sat. Jul 5th, 2025

नि:संतान दम्पतियो के बहुत बड़ी खबर पूर्वांचल का एक मात्र IVF सेन्टर अब आप के जिले जौनपुर में

BySatyameva Jayate News

Oct 25, 2023
Share

दशहरा के पावन अवसर पर दो दम्पतियो लोगों को लक्ष्मी समान बेटी ने लिया जन्म

जौनपुर नगर में आशीर्वाद हास्पिटल एवं आई वी एफ टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर , जो पूर्वांचल का पहला टेस्ट ट्यूब वेबी सेन्टर हैं। जो नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे के निकट स्थित है। उक्त टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की संचालक वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूत रोग विशेषज्ञ/ इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डा.अन्जू कनौजिया ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि हमारे आई वी एफ (टेस्ट ट्युब बेबी) सेन्टर पर गैर जनपद से निराश होकर आए नि: संतान दंपतियों को टेस्ट ट्यूब बेवी ने जन्म लिया हैं जो पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं

डा. अन्जु ने बताया कि पूर्वाचल का एक ऐसा आई वी एफ सेन्टर आपके शहर में खुल गया है जो निःसन्तान दम्पत्ति को बच्चा दे सकता है। अब नि: संतान जोड़ों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है ,निःसन्तान जोड़े आये मिले, उनकी समस्याओं का समाधान प्रयास करने पर सम्भव हैं, अपने प्रयास से आशीर्वाद टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा जीवन में खुशियां वापस ला सकते है। डा०अन्जू ने बताया कि आईवीएफ में भी कई स्टेप है, जो कारगर साबित हो रहे हैं, एक वर्ष में यदि गर्भवती नहीं हो सकी है तो, उन्हें तत्काल विशेषज्ञय चिकित्सको से सलाह लेना चाहिए। अपनी परेशानी बताकर निश्चित रूप से माता – पिता बन सकते है।
डा . अन्जू ने बताया कि अब तक मेरे पास कुल 22 जोडे आए , नियमित चिकित्सा और उचित देखरेख से 12 जोड़ों में पहले भी पॉजिटिव रिजल्ट आया है । उनमें से दो और में नि: संतान दंपतियों को आईवीएफ के माध्यम से टेस्ट ट्यूब बेबी द्वारा दो बच्चों ने जन्म लिया हैं ,जिसके माता पिता ने उनका नाम गौरी एवं पार्वती रखा है। डा . अन्जू ने बताया कि हमारे यहाँ आईवीएफ की प्रत्येक स्टेप के जाँच हेतु अलग – अलग माडुलर लैब बनाये गये है। और प्रत्येक प्रक्रिया हेतु तकनीकी रूप से प्रशिक्षित स्टाफ और चिकित्सक उपलब्ध है । सारे लैब पूर्ण रूप से वातानुकूलित एवं गुणवत्ता युक्त तकनीकी से परिपूर्ण तथा सुरक्षित और सुव्यवस्थित है। इस अवसर पर डा. अन्जु एवं डा० विनोद कनौजिया ने व्यवस्था को सुचारू एवं सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए अपने सभी तकनीकी स्टाफ और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया एक टीम वर्क द्वारा ही संभव है जिसमें हमारे स्टाफ का सहयोग बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है जो मुझे सदैव मिलता रहता है, आगामी भविष्य में भी आशीर्वाद आईवीएफ सेंटर में संतान दंपतियों को सभी तरह की सुविधा मिलेगी ,और उनके जीवन में खुशियां वापस आएंगी हमारा प्रयास है कि आशीर्वाद आईवीएफ सेंटर संतान दंपतियों को कम से कम खर्चे में उनकी खुशियां वापस लाने में सहयोग करें, जिसके लिए हम पूरा प्रयास करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed