जौनपुर
जिले का माउंट लिट्रा जी स्कूल का एनुवल डे अतुल्यम का आयोजन 25नवम्बर को होने जा रहा है ।जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है ।स्कूल के डायरेक्टर डां0 अरविन्द सिंह ने बताया कि बच्चों द्वारा नये नये कार्यक्रम रखे गये है और प्रोग्राम थीम नववर्ष रखा गया है ।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा तथा स्पेशल गेस्ट में आर के विश्वकर्मा (I.P.S )पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश व डी एम जौनपुर अनुज झा तथा एस पी जौनपुर डां अजय पाल शर्मा एवम ज्ञानप्रकाश सिंह वरिष्ट भाजपा नेता चेयरमैन मऔडएम ग्रुप आफ कम्पनीज़ शामिल होंगे ।डायरेक्टर अरविन्द सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए स्कूल के बच्चों द्वारा डांस ,विज्ञान प्रदर्शनी ,गेम,बच्चों द्वारा फैशन शो ,देशभक्ति गीत,नाटक ,आदि की तैयारी चल रही है ।डारेक्टर द्वय विख्यात सिंह भी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय कार्य करने वालो को भी सम्मानित किया जायेगा ।स्कूल की प्रिंसिपल स्वेता मिश्रा ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों व अभिभावकों तथा सम्मानित लोग इस स्कूल के बच्चों के प्रोग्राम को देखने जरुर आये ।
माउंट लिट्रा जी स्कूल का एनुवल डे 25 नवम्बर को
