जौनपुर व आज़मगढकी सीमा को जोड़ती है यह सड़क

इस सड़क को चौडीकरण व सुध्दरिकरण करने के उत्तर प्रदेश शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत लगभग 197489000-00 ( उन्नीस करोड़ चौहात्तर लाख नवासी हजार रुपया ) मिल गयी है।
इस संबंध मे शासन ने एक पत्र प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग को भेजा है जिसमे उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 स्वीकृति बजट के सापेक्ष मे प्रथम किस्त 49372000/- (चार करोड़ तिरानवे लाख बहत्तर हजार रूपये ) जारी कर दी गयी है। अब जल्द से जल्द निर्माण कार्य की प्रकिया शुभारम्भ होगा.
इस सड़क परियोजना से माता शीतला धाम चौकिया आने वाले माता रानी के भक्तो को लाभ मिलेगा।
इस परियोजना के बन जाने से जनपद वासियों को बहुत लाभ मिलेगा. इस परियोजना को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व
लोक निर्माण मन्त्री जितीन प्रसाद जी को बहुत-बहुत आभार।