जौनपुर जिले के रामपुर थाना के वाजिदपुर गांव निवासी युवक की शव मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मातिवर डिग्री कॉलेज सरौना के पीछे स्थित बसुही नदी में मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी विशाल गौतम उम्र 20 वर्ष पुत्र भगेलु गौतम शनिवार की शाम को अपने तीन मित्र टमाटर, अजीत एवं राकेश गौतम के पुत्र के कहने पर घर से मेला देखने के लिए रामपुर बाजार आया था। देर शाम तक बताया जाता है कि वही तीनों साथी उसके घर पहुंच कर उसकी माता शांति देवी को सूचना दिया कि मेला में विशाल गायब हो गया है मिला नहीं। जिसके कारण हम लोग वापस घर चले आए हैं। इसके बाद शांति देवी परिजनों के साथ काफी रात में खोजबीन किया लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार की सुबह शांति देवी रामपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार से मिलकर घटना की जानकारी दिया और तीन साथियों का नाम बताया इसके बाद तुरंत थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार सक्रीय होकर वाजिदपुर गांव पहुंचे और नामजद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया काफी पूछताछ करने के बाद युवकों ने रविवार की अपराह्न 2:30 बजे विशाल को चाकू से हत्या कर बोरा में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंकने की जानकारी दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के निशानदेही पर बसुही नदी से लाश को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया।
मृतक का पिता भगेलू रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई अपने एक बड़े बेटे के साथ रहते हैं। घटना की सूचना पाने के बाद वह मुंबई से चल दिए हैं।
घटना के विषय में चर्चा है की पुरानी दुश्मनी को लेकर तीनों युवकों ने विशाल को बहला फुसला कर मेला देखने के बहाने ले आए और ले जाकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दिया। हत्यारों ने विशाल की बांयी कनपटी पर कई चाकुओं से वार किया है ऐसा लगता है कि जब तक विशाल की मौत नहीं हो गई तब तक उसको बेरहमी से चाकू से मारते रहे जब उसकी मौत हो गई तो उसके लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर बसुही नदी में फेंक दिया।

