जौनपुर
5 सितंबर 2024 को जिला स्तरीय खो- खो संगठन जौनपुर द्वारा आयोजित सीनियर खो – खो चैंपियनशिप 2024 – 25 टूर्नामेंट का आयोजन जौनपुर के सी.एम.एम. इंग्लिश स्कूल रशीदाबाद द्वारा किया गया ,जिसमें नानक पब्लिक स्कूल के अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , इस टूर्नामेंट में श्रेया यादव , यशी यादव ,तन्वी यादव ,पलक प्रजापति , वनवयी मिश्रा , काजल सोनकर, साक्षी पाल , तन्मय उपाध्याय, अभिषेक यादव , आयुष यादव ,मोहम्मद शदफ ,आर्यन तिवारी ,आनंद यादव, सूरज पाल, अर्जुन सोनकर , रितेश कन्नौजिया, यश प्रजापति, अभिषेक चौहान ,अंशुमन पांडे , इन सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में विद्यालय की छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए जिला संगठन द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नानक पब्लिक स्कूल ,हरबसपुर फूलपुर, चौथे स्थान पर रहा।