हादसे के बाद रेलवे विभाग ने यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी गयी
कानपुर मे हुए रेल हादसा जौनपुर जलालपुर के हरीपुर गांव 🥰के रहने वाले नागार्जुन सिंह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद जा रहे थे उन्होंने बताया की अचानक 2.14पर ट्रेनमे एक ज़ोरदार आवाज आयी वह ऐ सी के B3 मे सफर कर रहे थे हादसे के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पर मौके पर आ गए और हमलोगो को मेमो से कानपुर लाया गया और यहाँ पर सभी को नास्ता पानी और बच्चों को दूध सहित हर सुविधा दी गई l