• Tue. Oct 28th, 2025

    पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन मे थाना साइबर बलिया द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से 138500/-(एक लाख अड़तीस हजार पाँच सौ रूपये मात्र) फ्रॉड/ धोखाधड़ी की गई धनराशि मिलने पर पीड़िता के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पीड़िता ने बलिया पुलिस को सहृदय से दिया धन्यवाद

    BySatyameva Jayate News

    Aug 17, 2024
    Share

    बलिया
    दिनाँक-09.08.2024 को शिकायतकर्ती रूबी खातून पत्नी श्री अतीक अहमद निवासी पड़सरा जूड़न, थाना नगरा, जनपद बलिया द्वारा थाना साइबर क्राइम बलिया पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से दिनाँक-08.08.2024 को कुल-148982.64 रूपये (शब्दो में-एक लाख अड़तालिस हजार नौ सौ बयासी रूपया चौसठ पैसा मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है ।

            पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर* व नोडल साइबर क्राइम बलिया के निर्देशन मे थाना साइबर क्राइम बलिया द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी तथा नोब्रोकर के नोडल श्री वक्कला पवन कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए दिनाँक-17.08.2024 को शिकायतकर्ती रूबी खातून के क्रेडिट कार्ड के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि कुल- 138500.00/- रूपये को वापस कराया गया तथा शेष धनराधि को भी वापस कराने का निरन्तर प्रयास जारी है । शिकायतकर्ती रूबी खातून द्वारा बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

    बलिया पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक किया जाता है कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है । किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ ।

    थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम बलियाः-
    1- निरीक्षक श्री नदीम अहमद फरीदी (प्रभारी थाना साइबर क्राइम बलिया)
    2- मु0आ0 मो0 जफर (थाना साइबर क्राइम बलिया)
    3- आरक्षी अमरनाथ मिश्र (साइबर सेल बलिया)
    4- आरक्षी अमर बहादुर यादव (थाना साइबर क्राइम बलिया)
    5- म0 आरक्षी काजल शुक्ला (साइबर सेल बलिया)

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed