हरिश्चन्द्र फार्मेसी कालेज व कमला हॉस्पिटल के छात्रों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व फार्मसिस्ट दिवस
विश्व में 25 सितंबर को ‘ विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप मे मनाया जाता है इस मौके पर हरिश्चन्द्र फार्मेसी कालेज सठीला गौराबादशाहपुर,जौनपुर तथा कमला हास्पिटल जौनपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रजेंटेशन क्यूज , रंगोली,इत्यादि कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और सफल बनाने में मदद सहयोग किया । इस कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में डा ० संजय सिंह , मैनेजर संतोष सिंह , व राकेश सिंह उपस्थित रहे. विद्यालय के कार्यक्रम में कालेज के प्रिंसीपल सूरज सेन व फैकेल्टी मेम्बर ज्ञानमनी उपाध्याय , नितेश प्रजापति , संदीप विकाश यादव , गुलीस्ता बानो , आकाश श्रीवास्तव , मो . आसिफ कौशिक व मनीष उपस्थित रहें ।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया व पुरस्कार वितरण किया । जिसमें पोस्टर प्रजेन्टेशन में अंजली यादव को प्रथम स्थान , रंगोली में आर्ची जैसवाल ग्रुप प्रथम , क्यूज में अंजली यादव एण्ड ग्रुप को प्रथम स्थान मिला ।