• Mon. Oct 27th, 2025

    स्मार्टफोन का प्रयोग आप करे न की यह आपका : अलका प्रकाश

    BySatyameva Jayate News

    Feb 20, 2024
    Share

    स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज तहसील बदलापुर के क्षेत्रांतर्गत सर्वोदय कन्या महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बदलापुर डॉ ज्ञान प्रकाश एवम विशिष्ट अतिथि ज्ञानस्थली फाउंडेशन की सीईओ अलका प्रकाश पांडेय रही । सर्वप्रथम छात्रों द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की एवम अतिथि का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ प्रकाश ने कहा सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के माध्यम से छात्रों को प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़ते हुए डिजिटल साक्षर किया जा रहा है। आज वक्त है जिस प्रकार बचपन में हम महत्वपूर्ण बिंदु टिप्स ऑन फिंगर पर रखने हेतु कहा जाता था आज उसी प्रकार डिजिटल होने से ज्ञान हमारी उंगलियों पर आ गया है । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ज्ञानस्थली फाउंडेशन की सीईओ ने बताया की किस प्रकार उनके द्वारा एक समय साधारण बोर्ड एवम स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑन लाइन यू ट्यूब चैनल बनाया एवम डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से यूजीसी नेट सेट हेतु छात्रों का मार्गदर्शन किया। आज इस अवसर पर हमे इस स्मार्टफोन की महत्ता को समझना होगा इसका प्रयोग हमे करना है न की यह हमारा प्रयोग करे। किस प्रकार नोट्स बनाने चाहिए और हमे पढ़ाई करनी चाहिए। कैरियर एवम रोजगार के विविध आयामों पर भी उनके साथ खुल कर बातें की गई एवम उनकी जिज्ञासा एवम समस्यों का सुलभ समाधान सुझाया गया । आपने बताया कि ज्ञान स्थली फाउंडेशन लखनऊ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है उसी की इस कड़ी में इस अवसर पर ज्ञानस्थली फाउंडेशन एवम सर्वोदय कन्या महा विद्यालय में संयुक्त रूप से स्मार्टफोन के शैक्षिक प्रयोग विषय पर यह सेमिनार का आयोजन किया गया है। आज आप स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा प्राप्त कर प्रण करके जाएं है कि आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना और जीवन में सफल व्यक्ति एवम अच्छा इंसान बनना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक यादव जी ने की एवम संचालन ने किया ।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed