जौनपुर
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित/ वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में थाना बरसठी थानाध्यक्ष श्री सन्तोष कुमार पाठक मय़ उ0नि0 मंजीत कुमार मय हमराह पुलिस टीम के चेकिंग संदिग्ध वाहन / चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान 03 शातिर अभियुक्तगण क्रमशः 01. राजकुमार बनवासी पुत्र प्रमोद कुमार ग्राम जोगिया शेखपुर थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष 02. पुरन बनवासी पुत्र स्व0 सतई निवासी ग्राम पौहर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष 03. कटहरी बनवासी पुत्र अशर्फी निवासी ग्राम बघनरी थाना बरसठी जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष को बसुही नदी पुल बहद ग्राम बेलौनाकला के पास से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के 3900 रूपया व चोरी का बकरा बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवऱण
- राजकुमार बनवासी पुत्र प्रमोद कुमार ग्राम जोगिया शेखपुर थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष
- पुरन बनवासी पुत्र स्व0 सतई निवासी ग्राम पौहर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष
- अभियुक्त कटहरी बनवासी पुत्र अशर्फी निवासी ग्राम बघनरी थाना बरसठी जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0 34/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0-41/2024 धारा 380 भा0द0वि0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- अभियुक्त कटहरी बनवासी निवासी उपरोक्त के विरूद्व मु0अ0सं0 59/2010 धारा 3(1) उ0प्र0गैगेस्टर एक्ट थाना बरसठी जौनपुर
बरामदगी का विववरण –
अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी के 3900 रूपया व चोरी गया बकरा बरामद
गिरफ्तारी टीम
- थानाध्यक्ष श्री सन्तोष कुमार पाठक थाना बरसठी जौनपुर
- उ0नि0 मंजीत कुमार थाना बरसठी जौनपुर
- का0 गुलाब सिंह थाना बरसठी जौनपुर
- का0 दुर्गेश कुमार गौड़ थाना बरसठी जौनपुर