हारे के साथ योगी हैं,दुर्जनों के संहारक भी हैं योगी
योगी राज मे कानून का स्थापित रामराज्य
गुंडे,माफिया,दंगाई,बलवाई जैसे बुराइयों के दस सिर वाले रावण का हुआ सर्वनाश
वनटांगिया,सहरिया जैसे समाज से अछूते वर्ग को भी मिला अधिकार
70 साल मे योगी के भगीरथ प्रयास से पहली बार समाज की मुख्यधारा से जुड़े शोषित,वंचित
CM योगी के प्रशासन मे गुंडों माफियाओ के खात्मे के साथ,समाज के निचले स्तर पर शोषितों को मिला जीवन जीने का अधिकार
प्रदेश मे बहन बेटियां हुई सुरक्षित,गरीबों को मिला योगी का साथ
साढ़े छ साल के कार्यकाल मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त प्रशासक की छवि से माफियाराज का हुआ खात्मा
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने तथा अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति जारी
प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर के अलावा 16 परीक्षेत्रीय मुख्यालय पर एक-एक साइबर क्राइम थाने की स्थापना
प्रदेश में लखनऊ गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर ,वाराणसी, आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू
महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन
अब तक 3, 13,38,070 व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए 1,22,20,715 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई
प्रदेश में तीन महिला पीएसी बटालियन की गठन
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कुल 4579 अभियुक्तों में से 487 अभियुक्त को आजीवन कारावास
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश 59.1 प्रतिशत की दर से देश में प्रथम स्थान पर