• Sun. Jul 6th, 2025

जब ट्राफिक इस्पेक्टर जी डी शुक्ला ने टायर से लदे ब्यक्ति को पकडा

BySatyameva Jayate News

Sep 7, 2024
Oplus_131072
Share

जौनपुर
आज ट्राफिक इस्पेक्टर जी डी शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ वाहनो की चेकिग के साथ निकले थे वाहनो की चेकिग के दौरान सिपाह की तरफ से एक बाइक लेकर एक युवक आ रहा था हेलमेट भी लगाया था पर बाइक पर किसी बडे वाहन के तीन नये टायर लेकर अकेले ही आ रहा था बाइक पर तीन बडे टायर दो तो पीछे की तरफ एक इधर एक उधर बाधे हुए था पर सबसे हैरत करने वाली बात थी की उस युवक ने एक टायर गले से कमर तक पहने हुए था टी आई साहब ने जब उसे रोका तो उससे पूछा कि कहा से आ रहे हो और इस तरह तुम अपनी जान जोखिम मे डालकर चल रहे हो बैलेन्स अगर बिगडा तो अपने तो जाओगे साथ ही अगल बगल वालो की भी जान जोखिम मे डालोगे उन्होने बाइक को किनारे खडी करा कर टायरो को बाइक से उतरवाया और कहा कि इसको आटो से ले जाओ ट्राफिक इस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह कभी नही चलना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed