• Tue. Oct 28th, 2025

    खेलों से हम सब भविष्य सवार सकते हैं -सांसद गुलाम अली खटाना

    BySatyameva Jayate News

    Jan 13, 2024
    Share

    पुरुष वर्ग में पूर्वांचल,महिला वर्ग में बिहार विजेता हुआ

    जौनपुर

    14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरुष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के समापन पर आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया चैंपियनशिप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना रहे मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा के साथ-साथ हम सब खेल के माध्यम से अपना भविष्य सवार सकते हैं जिसके लिए भारत सरकार युवाओं के प्रति लगातार प्रतिबद्ध है मुख्य अतिथि सांसद ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया मैच का शुभारंभ किया गया

    फाइनल पुरुष वर्ग का मैच उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के बीच 6 ओवर का खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट को नुकसान पर 62 रन बनाए दूसरे छोर पर पूर्वांचल के अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए फरहान ने 11 गेंद पर 29 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी टीम को विजई घोषित किया पूर्वांचल की टीम 8 विकेट से चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीत गई पूर्वांचल टीम के बॉलर एवं 19 और हर्ष ने दो-दो विकेट लिए मैन ऑफ द मैच फरहान को मिला

    फाइनल महिला वर्ग उड़ीसा बनाम बिहार के बीच खेला गया जिसमें बिहार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया उड़ीसा के टीम बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बना पाई दूसरे छोर पर बिहार के बल्लेबाजों ने बिना किसी विकेट को गंवाए 10 विकेट से मैच को जीत गया बिहार की बल्लेबाज काजल ने 07 गेंद पर 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली अंकिता ने अपनी टीम को दो विकेट दिलाया मैन ऑफ द मैच बिहार की काजल को मिला

    विजेता और उपविजेता टीम टीमों को सांसद गुलाम अली खटाना के द्वारा ट्रॉफी दी गई

    मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब महिला वर्ग बिहार की काजल एवंम जम्मू एंड कश्मीर के पुरुष वर्ग में मोहम्मद शाहिद को मिला

    सभी राज्यों के आए हुए कोचों को भी सम्मानित किया गया

    इस चैंपियनशिप में महेश वैल्यू प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई से तैयार की गई सिक्सिट सॉफ्टबाल का ही प्रयोग हुआ

    इस चैंपियनशिप में अरशद कमाल,डॉ जीवन यादव शिवकुमार गुप्ता,गणेश साहू,शोजब,शेख मोहम्मद शफी,फिरदौस अहद,नजीर अहमद,मेराजुद्दीन,भूपेंद्र नागपाल,पवन सिंह मदन सिंह राठौड़,मोहम्मद शाहिद,संजीव झा,शशि प्रताप,विजय कुमार रुपाश्री,वीनू डिसूजा,रागिनी सोनकर,मोहम्मद शफीक,अलंकार गौतम मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया अंपायर के रूप में आकाश प्रजापति,धनेश जायसवाल रहे स्कोरर कंचन पटेल,प्रिया गरवाल,सबा रशीद रही

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed