• Sun. Jul 6th, 2025

अब गरीब के बच्चे कश्मीर में नही मरते है पत्थर, बेटियों को मिला हक़ : गुलाम अली खटाना

BySatyameva Jayate News

Jan 13, 2024
Share

जौनपुर

कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद घाटी में अमन चैन कायम हो गया है। अब गरीब के बच्चे पत्थरबाजी न करके स्कूल जाते है , पहले अमीरों के ही बच्चे स्कूल जाते थे ।
राम मंदिर दर्शन करने के जाने के सवाल पर कहा कि हम जरूर जाएंगे , क्यो अपने धर्म से अधिक दूसरे धर्म की इज्जत करना चाहिए। कांग्रेस का अयोध्या न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी कब्र क्यो खोद रही यह हमें नही पता।

नगर के मोेहम्मद हसन पीजी कालेज के मैदान में चल रहे नेशनल महिला एवं पुरूष क्रिकेट प्रतियोेगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करने के लिए शनिवार को जौनपुर में आये कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटारा ने पत्रकारो से बातचीत किया। सांसद ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद चहुमुखी विकास हो रहा है। अब गरीब तबके के बच्चे पत्थरबाजी छोड़कर स्कूल की राह पकड़ लिया है। पहले कुछ लोग सरकारी लाभ लेकर मलाई काट रहे थे अपने बच्चों को पढ़ाने का काम करते थे तथा गरीब बच्चों को गुमराह करके पत्थरबाजी करवाते थे। धारा 370 हटने का लाभ उन बेटियों को भी मिला जिनकी शादियां गैर प्रांतो में होती थी। उन्हे अपने माइके की जायदाद में हिस्सा नही मिलता था।
आतंकवाद के चलते पलायन करने वालों को पुनः वापसी कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
राममंदिर में दर्शन करने के लिए जाने के सवाल पर गुलाम अली खटारा ने कहा कि मुझे बताया गया कि अपने धर्म से अधिक दूसरे भाई के धर्म का सम्मान करना चाहिए मै जरूर जाऊंगा। कांग्रेस द्वारा खिलाफत करने के सवाल पर उन्होने कहा कि पता नही क्यों कांग्रेस अपनी कब्र खुद खोद रही है यह मुझे नही पता।
इस मौके पर कालेज के प्रिंसपल डॉ अब्दुल कादिर खान , समेत कालेज का पूरा स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed