जौनपुर। 78 वर्षों से जनपदवासियों सहित पूरे पूर्वांचल के लोगों की आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वाचल का GBसर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों, गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों की उपस्थिति में भव्य लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को 04 अगस्त को राजमहल (राजा हवेली) किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू’, विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान कई वर्षों लगातार मुख्य अतिथि रहे दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान ग्राहकों के प्रति विश्वनीयता का प्रतिक है, जिसके कारण निरंतर प्रगति एवं विकास की ओर अग्रसर है। इनकी विश्वनीयता के कारण ही जिले के कोने-कोने एवं अन्य जनपदों से लोग खरीददारी करने आते हैं। इस प्रतिष्ठान की विशेषता यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का भी ख्याल रखते हुए नए डिजाइनों में आभूषणों का खास मेल आसानी से मिल जाता हैं। जोकि ग्रहाकों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। इस शोरूम में मध्यम वर्गीय परिवार की जेब का ख्याल रखते हुए आभूषणों का विशेष रेंज उपलब्ध रहता है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाईयों ने अपनी मेहनत और अपने तमाम कर्मचारियों के सहयोग व सभी ग्राहकों के विश्वास पर इल लक्ष्य तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की है। गहना कोठी की सफलता के पीछे हमारे साथ कार्य करने वाले हमारे पूरे कर्मचारी स्टाफ की मेहनत और काबलियत रहा। जिस कारण ‘गहना कोठी’ गहना कोठी परिवार बन गया। उन्होने कहा कि लकी ड्रा स्कीम विगत 03 अगस्त को समाप्त हुआ, जिसके उपरान्त अगली स्कीम 4 अगस्त 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ बदलाव होता रहे इसी के मद्देनजर स्कीम को चेन किया गया है पिछले वर्ष की भांति प्रत्येक 10 हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कार्पियो एन विनीत मिश्रा सिकरारा बाकी द्वितीय पुरस्कार चार होण्डा बाइक (चार व्यक्तियों के लिये) योगेंद्र सिंह नड्डी रामपुर, तृतीय पुरस्कार 4 स्कूटी समृद्धि तिवारी,विनोद भारती जगदीश पट्टी,(चार व्यक्तियों के लिये) चतुर्थ पुरस्कार पाँच वाशिंग मशीन, पाँचवा पुरस्कार 50 मिक्सर तथा छठवां पुरस्कार 50 इन्डक्शन चूल्हा
रखा गया है। अधिष्ठाता विनित सेठ ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सोने के हालमार्क ज्वेलरी, रन व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों का प्रतिष्ठान के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है, हमारा प्रत्येक आहक हमारे लिये महत्वपूर्ण है। इसीलिये हम उनके जरूरतों का खास ख्याल रखतें है। विशाल सेठ ने बताया कि गहना कोठी परिवार व्यापार के साथ ही ग्रहकों से अनमोल रिश्ता बनाने पर विश्वास रखता है। जिस कारण गहना कोठी पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बना है। हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारी पारदर्शिता और आपका विश्वास हमें एक दिन देश का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बनायेगा।
लकी ड्रा के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार एक स्कार्पियो एन..विनीत मिश्रा सिकरारा बाकी द्वितीय पुरस्कार रॉयल इंफिल्ड बुलेट योगेंद्र सिंह नड्डी रामपुर
तृतीय पुरस्कार दो बाईक (1).समृद्धि तिवारी
(2)विनोद भारती जगदीश पट्टी
चतुर्थ पुरस्कार दो स्कूटी (1) अजीत यादव चाँदपुर
(2)अहमद सिपाह
पाँचवा पुरस्कार 5 ( ज्ञान प्रकाश सिंह कुद्दुपुर
वॉशिंग मशीन )1(م
(2) नन्हे मशीदपुर
तथा छठवीं पुरस्कार 50 मिक्सर ग्राइंडर व सातों पुरस्कार ९० इण्डक्शन चूल्हा ड्रॉ के
उपरान्त लकी विजेताओं में वितरीत किया गया। पुरस्कार पाकर सभी विजेताओं का चेहरा
खुशी से खिल उठा। इस अवसर पर फर्म के अधिष्ठाता विपिन सेठ व हर्षित सेठ ने आये
(3) नीत विलोकन
आये हुए अतिथियों व पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्वल सेठ, वेदांश सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, हेमन्त सेठ, हरि सेठ, बालमुकुन्द सेठ, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, धीरेन्द्र अस्थाना, कुशाल जायसवाल, सन्तोष मौर्या, हरिहरनाथ शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, अवर्तिका कुशवाहा, रोहित जायसवाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया।