जौनपुर । प्रचंड गर्मी एवम उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों में अप्रिय घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में विद्यालय संचालन में समय परिवर्तन हेतु जिलाधिकारी जौनपुर को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल को सौंपा ।
प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बताया गया कि अधिकांश विद्यालयों से प्रचंड गर्मी और उमस के कारण बच्चो एवम शिक्षको के तबियत बिगड़ने की अप्रिय सूचनाएं आ रही है, जिसके कारण शिक्षक परेशान है और किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर सशंकित है ।
जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि शासन प्रशासन को प्रचंड गर्मी और उमस का संज्ञान लेते हुए विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन होना चाहिए ।
प्रतिनिधिमंडल में रविचंद यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह,लालसाहब यादव, रामदुलार, लक्ष्मीकांत सिंह, शिवेंद्र सिंह रानू, सुनील यादव , विक्रम प्रकाश , विष्णु तिवारी, संतोष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें ।