जौनपुर
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमेन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय सोमवार की शाम खुटहन ब्लॉक के पिलकिछा गांव में संजीव यादव आईईएस के पिता स्व. धर्मराज यादव के निधन की शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। उपेंद्र राय ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह परिवार समाज के लिए हमेशा कार्य करता चला आया है। चाहे वो राजनीतिक पृष्ठभूमि हो या क्षेत्र, जिले या प्रदेश के विकास का मामला हो, इस परिवार का योगदान देश की उन्नति में महत्वपूर्ण रहा है। आज हम सब दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और संजीव यादव को ढांढस दिया। गौरतलब हो कि स्व. धर्मराज यादव की पत्नी सरयू देई खुटहन ब्लॉक की प्रमुख भी रह चुकी हैं। उनके निधन की सूचना पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। उपेंद्र राय के साथ वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।