जौनपुर
उपखंड अधिकारी सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें विद्युत विच्छेदन के दौरान 21लोगों की विद्युत बकाया होने पर विच्छेदन कराया गया एवं विच्छेदन के दौरान 8.5लाख चेक के माध्यम बिल का भुगतान हुआ एवं 4लोगों की भार वृद्धि ,2लोगों की विधा परिवर्तन करते हुए विभागीय कार्यवाही की गई आज की टीम में नीरज सोनी ,अवर अभियंता, पटेल ,आयुष गुप्ता ,मोनू जयसवाल,अखिलेश यादव,आशीष सिंह ,मु०अकरम,अरविंद यादव वही जे्ई नीरज सोनी ने बताया कि यह अभियान रोज चलेगा जिन उपभोक्ताओ ने बिजली का बिल नही जमा किया है वह जल्द जमा कर दे l