3 लाख रूपये की हुई राजस्व वसूलीर: नीरज सोनी
जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को नगर के नईगंज पॉवर हाउस अन्तर्गत सघन चेकिंग करके 25 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया जो बड़े बकायेदार थे। इस दौरान बकायेदारों में 3 लोगों ने चेक द्वारा भुगतान किया। इस बाबत पूछे जाने पर अवर अभियन्ता नीरज सोनी ने बताया कि आज कुल लगभग 3 लाख रुपये की राजस्व वसूली किया गया। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में विद्युत चोरी और बकायेदारों से निवेदन है कि अपने बकाये बिल को तत्काल जमा करा दें, अन्यथा यह सघन चेकिंग जारी रहेगा। अभियान के दौरान अवर अभियंता श्री सोनी के साथ लाइनमैन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।