• Tue. Oct 28th, 2025

    चौकियां कुंड में डूबने से युवक की मौत फायर ब्रिगेड की टीम ने कडी मेहनत से निकाला शव

    BySatyameva Jayate News

    Jul 8, 2025
    Oplus_16777216
    Share

    जौनपुर

    लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित शीतला चौकियां धाम मंदिर के पास बने तालाब में मंगलवार सुबह एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवम मौर्य (20 वर्ष) पुत्र विजयी मौर्य, निवासी जमालपुर, थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम अपने दो दोस्तों—राम सागर मौर्य और राजन मौर्य (दोनों निवासी जमालपुर)—के साथ सुबह टहलने के लिए चौकियां धाम आया था। मंदिर परिसर के बगल में स्थित तालाब को देखकर शिवम नहाने चला गया, जबकि उसके दोस्त किनारे बैठे रहे।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिवम ने तालाब की सीढ़ियों पर कपड़े उतारे और सुरक्षा रेलिंग पार कर गहरे पानी में चला गया। तैरना न आने के कारण वह पानी में डूब गया। घटना का पूरा दृश्य तालाब में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें युवक को अकेले पानी में उतरते हुए देखा जा सकता है।

    शिवम को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों से मदद मांगी। स्थानीय युवकों ने तत्काल तालाब में खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रस्सी और कटिया की मदद से शव को बाहर निकाला।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दर्दनाक हादसे से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed