जौनपुर
होली का रंग खेलने के बाद कुछ युवको की टोली नहाने गोमती नदी मे आ गयी नहाते समय नगर कोतवाली क्षेत्र के तूतीपुर मोहल्ले का निवासी 18वर्षीय युवक हर्ष सोनी नहाते समय गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा वहा मौजूद लोग शोर करने लगे किसी ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी तत्काल सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी पूरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुच गये साथ ही सी ओ सिटी स्थानीय पुलिस भी पहुच गयी काफी खोजबीन करने पर रस्से व काटे का प्रयोग किया गया और वह युवक का कपडा काटे मे फस गया और उसे निकाला गया तथाउसे तुरन्त जिला अस्पताल भेजा गया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया
गोमती नदी मे डूबे युवक को फायर बिग्रेड की टीम ने किया रेस्क्यू गम्भीर अवस्था मे भेजा जिला अस्पताल
