अमेठी में रेलवे कर्मचारी की बड़ी लापरवाही आई सामने।


देर रात रेलवे क्रॉसिंग के अंदर ट्रक बंद होने से हुआ बड़ा हादसा।
खुले रेलवे फाटक से पार कर रही कंटेनर को केबिन मैन ने ट्रैक के अंदर किया बंद
कंटेनर ड्राइवर सहित मालगाड़ी का ड्राइवर भी हुआ घायल
रेलवे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती ।
हादसे में कंटेनर के उड़े परखच्चे, मालगाड़ी समेत रेलवे की विद्युत सप्लाई हुई क्षतिग्रस्त।
डीआरएम लखनऊ समेत रेलवे के कई अफसर मौके पर मौजूद, मेंटिनेंस का काम युध्द स्तर पर जारी
घटना के बाद से गेट मैन मौके है गायब
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे फाटक का मामला।