• Tue. Dec 24th, 2024

पहली मोहर्रम से मजलिसो‌ मातम का सिलसिला शुरू

BySatyameva Jayate News

Jul 9, 2024
Share

हज़रत इमाम हुसैन अ,स, हिंदुस्तान आना चाहते थे
,डॉक्टर अबरार हुसैन,

जौनपुर।मोहर्रम का चांद दिखते ही शहर के शिया बाहुल इलाकों में मुख्य रूप से मजलिसों और मातमो का दौर आरंभ हो गया। हर तरफ से या हुसैन हाय हुसैन की सदांए बुलन्द होने लगी।
इसी क्रम में पहली मोहर्रम को शहरी क्षेत्र चहारसू चौराहा स्थित शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मजलिस का आयोजन किया गया ।मजलिस को जाकिर ए अहलेबैत जनाब डॉक्टर अबरार हुसैन साहब ने संबोधित कर उन्होंने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि व आयलेही वसल्लम के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अ,स, ने यजीदी फौज से हिंदुस्तान,हिंद ,जाने की ख्वाहिश जाहिर किया था यजीद की फौज ने हज़रत इमाम हुसैन को हिंदुस्तान जाने के लिए रास्ता नहीं दिया और उन्हें घेर कर कर्बला ले गए और वहीं पर जालिमों ने 3 दिन का भूखे और प्यासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को कत्ल कर दिया। यहां तक की 6 माह के बच्चे हज़रत अली असगर अ,स,को भी जालिमों ने नहीं बख्शा। मसायब को सुनकर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई बात खत्म मजलिस अंजुमन कासिमिया चहारसू चौराहा के नईम हैदर उर्फ मुन्ने के नेतृत्व में नौहा और मातम किया गया।मजलिस का आयोजन समाजसेवी शेख अली मंज़र डेज़ी ने तबरूक उपस्थित लोगों को तकसीम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *