• Sat. Jul 5th, 2025

शिक्षक समस्याओं का जल्द हो निराकरण_ अरविंदशिक्षक समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

BySatyameva Jayate News

Jul 5, 2024
Share

जौनपुर । शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षको का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में बीएसए जौनपुर डॉo गोरखनाथ पटेल को 6 सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन के माध्यम से शिक्षको ने मांग की कि
अंतः जनपदीय स्थानांतरण/समायोजन हेतु जारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा विद्यालयवार यू डाइस पोर्टल पर जो छात्र संख्या प्रदर्शित की गई है उसमे अधिकांश विद्यालय की छात्र संख्या 31 मार्च 2024 की वास्तविक छात्र संख्या से भिन्न है । सर्वर की व्यस्तता एवं तकनीकी कारणों से यू डाइस पोर्टल पर विद्यालयों के 31 मार्च 2024 की वास्तविक छात्र संख्या प्रदर्शित नहीं हो पा रही है, जिसके कारण छात्र शिक्षक समानुपात वाले विद्यालयों से भी शिक्षक हटने को बाध्य होंगे और विद्यालयों में पुनः शिक्षकों की कमी होगी । इसलिए 31मार्च 2024 की वास्तविक छात्र संख्या के आधार पर ही छात्र_शिक्षक अनुपात के अनुसार ही शिक्षक की गणना सुनिश्चित किया जाए ।
विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जिनका प्रमोशन 2014 में हो चुका है ,वे चयन वेतनमान हेतु जुलाई माह में अर्ह है । प्रत्येक शिक्षकों की सर्विस बुक और उनके सारे अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध हैं इसलिए शिक्षकों के चयन वेतनमान पत्रावलियों के सत्यापन हेतु जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध सर्विस बुक एवं अभिलेखों के आधार पर चयन वेतनमान पत्रावलियों के ससमय सत्यापन हेतु निर्देशित किया जाए जिससे कि शिक्षक शोषण से बच सके ।
शासन द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व प्रकाशित विज्ञापन वाले नियुक्त शिक्षकों को 31अक्टूबर 2024 तक पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने हेतु निर्देश दिए गए हैं । अतः ब्लॉकवार ऐसे शिक्षकों की सूची बनवाकर विकल्प पत्र भरने हेतु निर्देश जारी किए जाएं , जिससे कि ससमय शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके ।
28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त ऐसे परिषदीय शिक्षक, जो 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत हो गए हैं । उनके संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जाय, जिससे वह पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित हो सके ।
28 मार्च 2005 से पूर्व मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त शिक्षक, शासनादेश के अनुसार पुरानी पेंशन योजना के विकल्प चुनने का अधिकारी है । उनकी प्रथम नियुक्ति ही शिक्षक के रूप में मौलिक नियुक्ति है । अतः 28 मार्च 2005 से पूर्व नियुक्त मृतक आश्रित शिक्षको को पुरानी पेंशन योजना के विकल्प चुनने हेतु निर्देश जारी किये जाए ।
विगत कई वर्षों से पदोन्नति न होने के कारण विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का कार्य प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा कराया जा रहा है । जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिया गया है कि प्रधानाध्यापक पद का कार्य करने वाले शिक्षको को प्रधानाध्यापक पद का वेतन भी दिया जाय ।
अतः प्रधानाध्यापक पद पर प्रभारी के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों की ब्लॉकवार सूची बनवाकर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय/आदेश के समादर में प्रधानाध्यापक पद का वेतन दिया जाय ।
प्रतिनिधिमंडल में रविचंद यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, सुनील यादव, मनोज यादव, राजेश पांडेय,धर्मेंद्र यादव, संतोष सिंह, राकेश पांडेय, शैलेंद्र पाल, लालसाहब यादव, मनोज उपाध्याय, रामप्रसाद यादव,दीपक सिंह, संतोष सिंह,विष्णु तिवारी, घनश्याम मौर्य,संजय सिंह, पवन सिंह, राघवेंद्र मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed