• Sun. Jul 6th, 2025

बारातियो की गाड़ियों को गांव के दबंगों ने जमकर की तोड़फोड़ आरोपी बेधड़क घूम रहे हैं गांव मे।

BySatyameva Jayate News

Jun 3, 2023
Share

पीड़िता ने लिखित सूचना दी थी दो दिन पहले पुलिस की बड़ी लापरवाही आयी सामने ।

जौनपुर जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के हौज गांव के हरिजन बस्ती मे
आई बारात में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने अपने पड़ोसी विधवा महिला की लड़की के शादी में जमकर बारातियों को लाठी डंडे से मारे पीटे और बरात में आई वाहन जिसमें बस और पिकअप को लाठी-डंडे और पत्थर से पूरी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिए आपको बताते चलें कि विधवा महिला बरात आने से पहले 1 दिन विधवा महिला निशा देवी पत्नीस्वर्गीय बाबूराम गौतम निवासी हौज थाना जलालपुर अस्थाई थाने पर दिनांक 31 तारीख को तहरीर दी थी। क्योंकि बारात 1 जून को आने वाली थी जब बारात 1 जून को आई तो गांव के दबंगों ने पुरानी विवाद को लेकर विधवा महिला की लड़की की शादी में जमकर अपना फायदा उठाएं और पुरानी बात को लेकर बारातियों को जमकर लाठी डंडे से पीटा और जिसमें डीजे बस और पिकअप कोपूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए और डीजे संचालक से मोबाइल छीन लिए मौके पर पहुंची ११२नंबर डायल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया लेकिन लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की आपको बताते चलें कि इतनी बड़ी बरात में किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने के बाद भी दबंग पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं और खुले आम गांव में प्रशासन को ठेंगा दिखाकर टहल रहे हैं जैसे इनको शासन प्रशासन का कोई डर ही नहीं अब इसमें पुलिस को देखना है कि विधवा महिला की कहां तक सहायता करती है वही विधवा महिला अपने स्थानीय थाने जलालपुर मे दबंगों के खिलाफ तहरीर दी ।लेकिन तहरीर देने के बाद भी अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed