बदलापुर विधानसभा के श्री कृष्णा नगर स्टेशन पर मेमू ट्रेन गाड़ी संख्या 04107 (शिवपुर- जौनपुर-



श्रीकृष्णा नगर- सुल्तानपुर- उतरेटिया) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्रवासियो को लखनऊ- सुल्तानपुर- वाराणसी की यात्रा करने में सुगमता मिलेगी।
यह ट्रेन शिवपुर – उतरेटिया जाते समय सुबह 6:15 बजे श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और उतरेटिया से वापसी करते समय रात्रि में 9:15 पहुंचेगी।
विधायक रमेश मिश्रा ने रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw जी का हृदय से आभार व्यक्त किया