जौनपुर
नगर के रजा डी एम शीया इन्टर कालेज मे आज उद्घाटन इन्टर कालेज के मैनेजर श्री नजमुल हसन नजमी व प्रिसिपल श्रीअलमदार हुसैन नजर ने शुभारम्भ किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे प्राईमरी से लेकर इन्टर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l शुभारम्भ करने के बाद मैनेजर नजमुल हसन नजमी ने बच्चो को शपथ दिलाई तथा मैनेजर व प्रिसिपल ने परेड की सलामी ली व मशाल को बच्चो के हाथ मे दी आज सबसे रोमाचित करने वाला खेल प्राइमरी के बच्चो द्वारा बोरा दौड रही कल इस खेल प्रतियोगिता का फाइनल रहेगा lखेल प्रतियोगिता मे चार हाउस बनाये गये है ब्लू हाउस, रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस इन सभी हाउसो की कमान कालेज के शिक्षको को दी गयी जिसको सभी शिक्षको ने अपनी बाखूबी अपने दायित्व को निभाया l