• Tue. Jan 21st, 2025

यूपी रत्न से नवाज़े गए तंदूरी दरबार के संचालित कर्ता आरिफ़ खान,शाहनवाज़ मंज़ूर

BySatyameva Jayate News

Jan 20, 2025
Share

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिने अभिनेता गुलशन ग्रोवर के हाथों दिया गया स्मृति चिन्ह

जौनपुर। लखनऊ न्यूज़टर सेवन मीडिया द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ़ यूपी रत्न अवार्ड 2025 कार्यक्रम में जौनपुर के प्रसिद्ध तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट के संचालित कर्ता आरिफ़ खान व शाहनवाज़ मंज़ूर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रेस्टोरेंट की व्यव्स्था,ऑनलाइन रेटिंग,साफ़-सफ़ाई,रख-रखाव एवं स्वाद व ग्राहक सेवा से प्रभावित होकर न्यूजटर सेवन मीडिया टीम द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी विभिन्न व्यवसाय से संबंधित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से चुनिंदा लोगों में से इस वर्ष जौनपुर के तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट की ग्राहक सेवा एवं व्यवस्था से प्रसन्न और प्रभावित होकर न्यूज़टर सेवन मीडिया ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फ़िल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर के हाथों प्राइड ऑफ़ यूपी रत्न अवार्ड 2025 से आरिफ़ खान व शाहनवाज़ मंज़ूर को रेस्टुरेंट ऑफ़ द ईयर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए फ़िल्म अभिनेता ने संबोधन में कहा कि न्यूज़टर सेवन मीडिया टीम जिस प्रकार से हर वर्ष प्रदेश से विभिन्न व्यव्यसाय से जुड़े चुनिंदा लोगों को अपने टीम के माध्यम से सर्वे कराकर मानक के तहत कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित करती है जिसको लेकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि टीम अपने लोगों के माध्यम से विभिन्न व्यव्यसाय करने वालों के साथ मुख्य रूप से खाने पीने से सम्बंधित व्यव्यसाय करने वाले प्रतिष्ठि एवं संभ्रांत एवं सामाजिक व्यक्तियों का चयन कर सम्मानित कर हौसला बढ़ाने का जो काम कर रही है वो काफी सराहनीय है।

अन्य लोगों को स्मृति चिन्ह देने के साथ ही जौनपुर जनपद के तंदूरी दरबार नामक रेस्टूरेंट के मालिकों में आरिफ़ खान व शाहनवाज़ मंज़ूर को अवार्ड देते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। क्योंकि मैंने इन दोनों लोगो के बारे में जितना सुन रखा था की यह लोग तंदूरी दरबार नामक रेस्टुरेंट को व्यव्यसाय समझ कर नहीं करते बल्कि ग्राहक एवं समाज सेवा भी समझ कर करते हैं। और उसके लिए दोनों लोग हमेशा तत्पर रहा करते हैं। जिसकी चर्चा आज इस कार्यक्रम में हो रही है। जबकि इससे कहीं ज्यादा इन लोगों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की चर्चा जनपद के लोगों में होती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *