जौनपुर
आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में , कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के विषय में छात्र छात्राओं को बताया गया और रोष व्यक्त करते सभी ने दो मिनट का मौन रह कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि पीड़ित परिवार को इस असह्य कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।कालेज के प्रबन्धक डाक्टर कादिर खान ने कहा की देश के प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से अपेक्षा है कि इस हत्या का वह जवाब जल्द दे क्योंकि इस कायराना हरकत के कारण कितनी माताओ का बेटा तो किसी का पति तथा किसी का भाई की हत्या उसके सामने की गयी आतंकवादियो का कोई धर्म नही होता lजिस तरह हमला किया गया वह यह दर्शाता है उन्की सोच कितनी घटिया किस्म की थी जल्द उन आतंकवादियों का सफाया करेगी हमारी भारतीय सेना
छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर नासिक खान ने कहा की जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे जो टूरिस्टो पर आतकवादियो द्वारा हमला व हत्या की गयी यह माफी लायक नही है देश का महौल खराब करने की कोशिश की गयी पर हम सभी भारतीय एक है और हमारी भारतीय सेना इस हत्याकांड का मुह तोड जवाब देगी और हम सभी यह ईश्वर से प्रार्थना करे कि जो घायल हुए है वह जल्द स्वस्थ हो तथा मृत्तको के परिवार को इस असहाय कष्ट को सहने की शाक्ति प्रदान करे