13वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज ग्राउंड जौनपुर मे आज से 15 नवंबर होने वाले मैच का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीश यादव ने किया जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से पुरुष एवं महिला टीमें प्रतिभाग कर रही है आज जम्मू कश्मीर, राजस्थान,असम, उत्तर प्रदेश, झारखंड,
मध्य प्रदेश,दिल्ली एवं अनेकों राज्यों की दर्जनों टीमें प्रतिभाग कर रही है सबसे पहले सभी टीमों ने मार्चपास्ट किया ।खेल मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलो को बढावा दे रही है खेलाडियो को हर सुविधा देने के लिए सकल्पित है खेलाडियो के भोजन भत्ते मे बढ्ढोत्तरी की ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी खेल के प्रति गम्भीर है तथा खेलो मे अपनी प्रतिभा को दिखाने वालो सरकारी नौकरिया दी जा रही है ।उन्होंनेकहा कि उत्तर प्रदेश खेलो का हब बनेगा वही गावो मे भी प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उत्तर प्रदेश सरकार गावो मे स्टेडियम बनाया जा रहा है जिससे वहा के खिलाड़ी जिले नही प्रदेश नही पूरे देश विदेश मे जिले का नाम रोशन करे ।खेल मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेलो मे हर सुविधा देने के लिए सकल्पित है ।इस मौके पर मोहम्मद हसन पी जी कालेज के प्रिसिंपल डाक्टर अब्दुल कादिर खान ने मंत्री को बुके अगंवस्त्रम व बैच लगाकर उनका स्वागत किया मंत्री गिरीशचंद्र यादव का मोहम्मद हसन इन्टर कालेज के प्रिसिंपल नासिर खान ने भी बुके मेमेनटो देकर सम्मानित किया ।साथ मे मंत्री के प्रतिनिधि अजय सिह का भी बुके व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया ।मंच पर JMS ग्रुप के चैयरमैन जितेंद्र यादव .पूर्व विधायक सुरेंद्र सिह का भी सम्मान किया गया ।खेल मत्री ने मैदान मे पहुंचकर सभी खेलाडियो से बातचीत की ।तो वही बैटिंग खेल मंत्री तो बालिग कादिर खान कर के खेल का शुभारंभ किया ।जम्मू कश्मीर से आये खिलाड़ियों ने हम होगे कामयाब गीत सबके लिए सुनाया जिससे सभी खिलाडियों मे भरपूर जोश आया ।पूरे कार्यक्रम का संचालन अजय सिह ने किया अन्त मे आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्रिसिंपल डॉक्टर अब्दुल कादरी खान ने सभी का आभार ब्यक्त किया ।
जौनपुर
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज ग्राउंड में 13वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन किया खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने
