समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और ख़तीबे अहलेबैत (अ.स) मौलाना सैय्यद जावेद आब्दी साहब के सगे भाई एहतेशाम आब्दी का मुम्बई में हार्ट अटैक से इन्तेक़ाल हो गया इन्ना लिल लाहे व इन्ना अलैहे राजेऊन उनकी तदफीन (मिट्टी) नौगांव सादात ज़िला अमरोहा में होगी मरहूम की तदफीन पर शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष, प्रबंधक शेख अली मंज़र डेज़ी जौनपुर एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य गुलाम मेहंदी उर्फ बिल्लू ने ताज़ियत (संवेदना) पेश करते है । उनके ग़मगीन अहले ख़ाना (शोकाकुल परिवार) खासतौर पर मौलाना जावेद आब्दी को ताज़ियत पेश है मरहूम एहतेशाम आब्दी की मग़फेरत के लिए सूर ए फातेहा की तेलावत की दरख्वास्त है।