जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डाँ अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के आपराधिक कार्य की रोकथाम, गिरफ्तारी, बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी बदलापुर, अरविन्द कुमार वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण, निर्देशन में थाना महराजगंज व स्वाट टीम जौनपुर के द्वारा थाना क्षेत्र के भटपुरा नहर पुलिया के पास से एक अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर 31 किग्रा0 300 ग्राम नाजायज गाँजा को पानी के पैकेटो के नीचे छिपाकर आटो से ले जाते वक्त दिनांक 30.01.24 को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ- में बताया कि मैं व मेरा साथी दिलीप जायसवाल उड़ीसा से कम दामो में गांजा खरीदकर लाते है । जिसको प्रतापगढ़ लेकर एक पार्टी के पास ऊँचे दामो पर बेचने जा रहे थे । जिसके बारे में भागे हुए अभियुक्त दीलिप जायसवाल को जानकारी है । वही अपने मोबाईल से एप के जरीये वार्ता कर रहा था जहाँ पर हम अच्छे मुनाफे में बेचते । हम लोग यह कार्य लगभग दो वर्षो से कर रहे है । वाराणसी व आसपास के जनपदो में उड़ीसा से कम दाम मे खरीद कर ले आकर बेचते है । नाजायज गाँजा बरामदगी आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 19/2024 धारा 8/20 NDPS Act थाना महराजगंज जनपद जौनपुर पंजीकृत कर एक नफर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -:
प्रिंस कुमार पुत्र विजयी निवासी कटारी ब्लाक थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष
बरामदगी -:
- 31 किग्रा0 300 ग्राम गांजा
- एक थ्री व्हीलर आटो वाहन UP 65 FT 3788
पंजीकृत अभियोग-:
- मु0अ0सं0 19/2024 धारा 8/20 NDPS Act थाना महराजगंज जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -:
- उ0नि0 दिव्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना महराजगंज जनपद जौनपुर ।
- उ0नि0 श्री रमेश कुमार, हे0का0 वेद प्रकाश सिंह, हे0का0 संदीप सिंह , का0 आनन्द प्रताप सिंह, का0 अमित यादव स्वाट टीम सदस्य जनपद जौनपुर।
- उ0नि0 श्री दीवान जावेद खाँ, उ0नि0 श्री शिवप्रसाद पाण्डेय, उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह, का0 रणजीत, का0 चन्द्रपकाश चौहान, का0 रणविजय यादव, का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना महराजगंज जनपद जौनपुर