जौनपुर
सराय ख्वाजा थानाक्षेत्र के भदठी गांव के रहने वाले समाजसेवी उद्योगपति फैय्याज अहमद की मां सितारून निशा उम्र 95 का वाराणसी के गैलेक्सी हास्पिटल में आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी ।मौत की खबर सुनने के बाद गांव से लेकर उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गयी ।सितारून निशा के चार पुत्र हैं सबसे बड़े पुत्र सपा नेता जावेद सिद्दीकी के पिता मो जकरिया है दूसरे पर फैयाज अहमद अन्सार अहमद असरार अहमद पुत्रगण है ।मिट्टी असर करीब 4 बजे भदेठी कब्रिरिस्तान में दफन किया जायेगा ।मौत की खबर सुनकर परिवार वालों में रोने लगे । परिवार व गांव के लोग उनके दरवाजे पहुंचकर अपनी सन्तावना दे रहे हैं ।गांव पर जावेद सिद्दीकी डां फैसल मो जफर। अफजल नासिर अहसन आतिफ अब्दुला आजम लोग व्यवस्था में लगे हुए हैंऔर खबर सुन कर आ रहे लोगों का पुरशा ले रहे हैं ।
सिंगापुर के उद्योगपति फैयाज अहमद की माता का हुआ निधन (इन्तेकाल)
