बहराइच
त्योहार व 22 जनवरी को अयोध्या में पी एम के कार्यक्रम को देखते हुए रूप्ईडीहा थाना प्रभारी ने नेपाल बॉर्डर पर SSB के सहायक कमांडेंट श्रीवासुकी नन्दन पांडेय के नेतृत्व मेंssb टीम व पुलिस टीम द्वारा पैदल गश्त कर जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा किया गया तथा बाडर पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान डांग स्क्वाड का भी प्रयोग किया गया





