जौनपुर
सभी कयासों के बाद आज बीजेपी ने सबको हैरत में डालते हुए भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह को 73 लोकसभा से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है ।जौनपुर की जनता में बीजेपी नेता ज्ञानप्रकाश सिंह। पूर्व आईपीएस अभिषेक सिंह व बीजेपी के कुछ नेताओं के नामों घोषणा होने की आशंका लगायें हुए थे कोई स्कूटी बांट रहा था वहीं किसानों को ड्रोन से खेती का सपना दिखाया हीरो हीरोइन का प्रोग्राम कराया सुनने में आया का उनकी पैरवी भारत के सबसे बड़े व्यापारी का परिवार कर रहा है तो कोई कुछ कह रहा है यह तो जनता है अब आगे देखना है कि जौनपुर की जनता कृपाशंकर सिंह पर अपनी कितनी कृपा बरसाती है ।
शंकर जी की कृपा हुई कृपाशंकर सिंह पर
