• Sun. Jan 12th, 2025

ग़रीबों व मज़लूमों की सेवा ही असली सेवा है: मौलाना अनवार

BySatyameva Jayate News

Jan 11, 2025
Share

जौनपर। जामिया मोमिना लीलबनात स्थित मोहल्ला सिपाह के प्रांगण में जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में सर्दी का प्रकोप शुरू होते ही समस्त धर्मों के असहाय लोगों में निशुल्क रज़ाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने अपने हाथों से 200 रज़ाई ग़रीबों में वितरित किया।

इस अवसर पर जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने कहा कि ग़रीबों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। ग़रीबों व मज़लूमों की सेवा ही असली सेवा है। संपन्न लोगों को ग़रीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने मकान से पांच घर आगे और पांच घर पीछे की सही से देखभाल करने की ज़िम्मेदारी उठा लें तो मेरा ये वादा है कि कोई भी व्यक्ति ग़रीब नहीं रहेगा। और इस प्रकार समाज से आहिस्ता आहिस्ता ग़रीबी मिट जायेगी।

उन्होंने रज़ाई वितरण करने से पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाएं पर अपने बच्चों को शिक्षित ज़रूर बनाएं ताकि एक बेहतर समाज और भारत बनाने में हमारी अहम भूमिका हो। इस कारण कि शिक्षा ग़रीबी ख़त्म करने का बेहतरीन आला है। रज़ाई पाकर ग़रीबों ने मौलाना और उनकी पूरी कमेटी को खूब दुआएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ अबु अकरम क़ासमी ने किया। राशिद कमाल,अबु उबैदा,मसिहुज़्ज़ामं खान,मोहम्मद आसिफ़,मोहम्मद जाफर,दिनेश,अंसार अहमद समेत समस्त अध्यापक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *