डा0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर व शैलेन्द्र सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण)/ नोडल अधि0 आई.जी.आर.एस. के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आई.जी.आर.एस. सेल प्रभारी, नि0 सुरेन्द्रनाथ सिंह व कार्यालय के सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास व मेहनत से माह दिसम्बर में जनपद जौनपुर को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान( 1st Rank) प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसुवाई प्रणाली में जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के लिये प्रदेश के सभी जिलों को मार्किंग प्रणाली द्वारा अंक प्रदान किया जाता है जिसमें 75 जनपदों में जनपद जौनपुर ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया ।