• Tue. Dec 24th, 2024

cvigil एप पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग से सेक्टर एवम जोनल मजिस्ट्रेट हुए डिजिटली दक्ष

BySatyameva Jayate News

Apr 5, 2024
Share

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा में लगे हुए कार्मिकों को दक्ष करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है । इसी श्रंखला में उक्त विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर एवम जोनल मजिस्ट्रेट जिनकी तैनाती जिला अधिकारी के द्वारा शान्तिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए गूगल मीट के माध्यम से ट्रेनिंग संपन्न कराई गई । ट्रेनिंग में बताया गया कि cvigil एप के माध्यम से आम नागरिक अचार संहिता के उलंघन की शिकायत कर सकता है। किस प्रकार वो शिकायत करेगा कैसे एप का प्रयोग करेगा और किस प्रकार उनका निस्तारण सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा उनका निस्तारण किया जाएगा। साथ ही जनपद स्तर पर भी उनकी मॉनिटरिंग की जाती है। इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। विधानसभा वार कुल नौ टीम लगी है जिसमे से तीन टीम एक समय में क्रियाशील रहती है । प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट एवम पुलिस कार्मिक रहते हैं। यह सतत चेकिंग भी करते हैं जिसमे वहां चेकिंग, स्थल चेकिंग, शिकायत निस्तारण प्रमुख रूप से किया जाता है। उक्त ट्रेनिंग डॉ ज्ञान प्रकाश एवम ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक उपाध्याय के द्वारा प्रदान की गई। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य चुनाव आदर्श संहिता का अनुपालन कराते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न करना है। इसमें आम आदमी , आदर्श आचार संहिता के उलंघन जैसे अनियमित या बिना अनुमति झंडे, बैनर, पोस्टर, लगाना, विना अनुमति प्रचार वाहन चलाना, निर्धारित या अनुमन्य संख्या का उलंघन करना आदि की शिकायत कर सकता है। साथ ही कोई पार्टी या प्रत्यासी साड़ी कंवल या धन या अन्य प्रोलोभन वाली चीजें देता है तब इसकी शिकायत की जा सकती है जिनका इस एप के माध्यम से ससमय निस्तारित करना होता है। यह ट्रेनिंग उड़न दस्ते मजिस्ट्रेट के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण रही । डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र निष्पक्ष शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने लिये ,आदर्श आचार सहिंता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य c-vigil सहित अन्य प्रकार के एप की सुविधा प्रदान की गयी है । C vigil एप के माध्यम से लाइव फोटो/वीडियो और एप के भीतर से आटो लोकेशन ही कैप्चर करता है, ताकि उड़न दस्ता टीम को समयबद्ध ढंग से कार्य करने के लिये डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। यह एप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम जनता द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत किये जाने के लिये प्रयोग किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *