जौनपुर
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देश के क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्त तयर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य जनपद जौनपुर में दिनांक 16 3.2024 से प्रारंभ होकर 31 3 2024 तक करने हेतु मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है । उक्त मूल्यांकन केदो पर जिला प्रशासन के द्वारा जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदेड़ के द्वारा निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है एवं मूल्यांकन कार्य के पर्यवेक्षक हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में डॉक्टर ज्ञान प्रकाश उप जिला अधिकारी जौनपुर को नामित किया गया है। पर्यवेक्षक अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश उप जिला अधिकारी जौनपुर द्वारा आज मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सदर , बीआरपी इंटर कॉलेज , राजा डीएमसी इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज आदि का पर्यवेक्षण किया गया। पर्यवेक्षक केदो पर शिक्षकगण मूल्यांकन करते हुए पाए गए तथा विद्यालय में मूल्यांकन केदो पर हवा एवं पानी तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था है। परीक्षक अधिकारी के द्वारा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया की मूल्यांकन कार्य में लगे हुए अध्यापकों की सत्प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप ही उनको उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे वो भली प्रकार से अवलोकन कर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सके । उन्होंने अध्यापकों से यह भी कहा कि प्रत्येक पुस्तिका को अच्छे से समय de कर जांच जिससे किसी भी बच्चों के साथ कोई भेदभाव न हो साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही ना वरती जाए। मुजफ्फरनगर में राजकीय शिक्षक के साथ घटित घटना को संज्ञान में लेते हुए पर्यवेक्षक अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश उप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्ष में जाकर उपस्थित शिक्षकों के साथ वार्ता की गई और उनको जिला प्रशासन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई साथ ही यह भरोसा दिलाया गया की जिला प्रशासन दुख की घड़ी में शिक्षक समुदाय के साथ है । साथ ही उन्होंने प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर शिक्षकों को 2024 की बोर्ड परीक्षा में अपने दायित्वों का पालन करते हुए नकल विहीन परीक्षा सकुशल संपन्न करने पर बधाई दी। बीआरपी इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के द्वारा ज्ञापन भी इस अवसर पर पर्यवेक्षक अधिकारी को सोपा गया। पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा उनका भरोसा दिलाया गया कि यह विज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को अति शीघ्र उचित माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नियमानुसार समय उचित निर्णय लिया जाएगा। सभी प्रधानाचार्यों ने जिला प्रशासन के इस कदम को जिसमें पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्ष में जाकर निरीक्षण कर विगत परीक्षा में उनके द्वारा किया गया उसके लिए बधाई दिए जाने पर पर्यवेक्षक अधिकारी की सराहना की।