जौनपुर –
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य की शपथ ली. तीन दिन पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संसद जाकर राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने की इजाजत दी थी।
संजय सिंह द्वारा राज्यसभा सांसद की शपथ लेने के बाद आप पार्टी में खुशी की लहर देखने को मिली और इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी जौनपुर के पदाधिकारी द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हुए पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा, समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह (सोनू), समाजसेवी प्रदीप मिश्रा, पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान), इत्यादि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि जनहित के तमाम मुद्दों पर निर्भीकता से अपनी बात रखने वाले संजय सिंह का सांसद के रूप में यह दूसरा कार्यकाल है इसलिए आज हम सभी लोग मिलकर जश्न मना रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम कि जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।