जौनपुर
समाजवादी पार्टी द्वारा आज नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पहले गप्पू मौर्या की पत्नी मालती मौर्या को टिकट दिया और शाम होते होते श्रवण जयसवाल की पत्नी ऊषा जयसवाल को दे दिया।आप को बता दे कि विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने पहले पप्पू मौर्या को टिकट दिया वह नामांकन भरा उसके बाद पप्पू मौर्या का टिकट काटकर अरशद खान को दे दिया जाता है इससे टिकट मिलने के बाद कट जाने से उनके समर्थकों में खासी नाराजगी जताई गयी और सपा ने फिर वही गलती दोहरा दी । मौर्या बिरादरी का टिकट कैंसिल कर के जयसवाल को दिया है ।तो अब यह देखना होगा कि समाजवादी पार्टी द्वारा नये प्रत्याशी ऊषा जयसवाल भाजपा की मनोरमा मौर्या व लगातार अध्यक्ष पद काबिज टंडन परिवार का किला डा पायेगी या नहीं यह तो 13 म्ई को ही पता चलेगा।

